Telegram Join Whatsapp (1) Whatsapp (2)

आप दुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है SM Study Point और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bihar Board Class 10 Examination 2024 | Hindi Vyakran Objective Questions | अध्याय 4 विशेषण

Bihar Board Class 10 Examination 2024  Hindi Vyakran Objective Questions  अध्याय 4 विशेषण

वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

1. विशेषण के मुख्यतः कितने भेद है ?

(a) चार (b) तीन (c) पाँच (d) दो 

2. अगला जन्म मेरे अनुकूल होगा | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |

(a) मेरे (b) अगला (c) अनुकूल (d) जन्म 

3. सँकरी गली में धुप के दर्शन नहीं होते | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |

(a) दर्शन (b) धुप (c) सँकरी (d) गली 

4. बालक अबोध है, उसकी गलती पर ध्यान न दें | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |

(a) बालक (b) अबोध (c) गलती (d) ध्यान 

5. आदरणीय गुरुओं ने मुझे आशीर्वाद दिया | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |

(a) मुझे (b) आशीर्वाद (c) आदरणीय (d) गुरुओं 

6. मेरी माताजी धार्मिक प्रवृतिकी है | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |

(a) माताजी (b) धार्मिक (c) मेरी (d) प्रवृति 

7. रामचरितमानसमे अनेक मार्मिक प्रसंग आए है | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |

(a) मार्मिक (b) अनेक (c) रामचरितमानस (d) प्रसंग 

8. वरसात में मेरे नगर की स्थिति नारकीय हो जाती है | इस वाक्य में विशेषण पद चुने |

(a) बरसात (b) नगर (c) स्थिति (d) नारकीय 

{ANSWER}

1. (A), 2. (B), 3. (C), 4. (B), 5. (C), 6.(B), 7. (A), 8. (D)

Post a Comment

0 Comments