Aadhar Card SIM Activation Check: आज के समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़
रहे हैं। कई मामलों में बिना जानकारी के किसी व्यक्ति के नाम पर फर्जी सिम कार्ड
जारी कर दिया जाता है और उसका इस्तेमाल धोखाधड़ी या गैरकानूनी गतिविधियों में किया
जाता है। ऐसी स्थिति में असली दस्तावेज धारक को ही कानूनी परेशानी झेलनी पड़ सकती
है।
अगर आपके
आधार कार्ड पर किसी भी तरह का सिम एक्टिव है जिसके बारे में आपको पता नहीं, तो यह आपके लिए खतरे का संकेत हो सकता
है। इस वजह से बैंकिंग फ्रॉड, साइबर क्राइम, या अन्य
आपराधिक मामलों में आप फंस सकते हैं।SM Study Point Bittu Sir
इन्हीं
जोखिमों से बचाने के लिए टेलीकॉम
एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) पोर्टल की सुविधा दी गई है। यहां आप
अपने नाम पर चल रहे सभी मोबाइल नंबरों की जानकारी देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर
तुरंत उन्हें बंद करने के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
क्यों
जरूरी है सिम एक्टिवेशन चेक करना?
आज के डिजिटल युग में अपनी
व्यक्तिगत जानकारी और पहचान की सुरक्षा करना उतना ही जरूरी है जितना अपने पैसे की
सुरक्षा करना। आधार कार्ड से जुड़ी सिम एक्टिवेशन चेक सुविधा आपकी पहचान की रक्षा
का एक प्रभावी तरीका है। अगर आपके आधार से जुड़ा कोई फर्जी नंबर एक्टिव है, तो उसे तुरंत TAFCOP पोर्टल
के जरिए बंद करवाएं और खुद को संभावित कानूनी व वित्तीय मुश्किलों से बचाएं।
अगर आपके नाम पर किसी अनजान सिम
कार्ड का इस्तेमाल हो रहा है, तो इसके
गंभीर परिणाम हो सकते हैं:-
- धोखाधड़ी
और फर्जीवाड़ा –
कोई भी व्यक्ति आपके नाम की सिम का इस्तेमाल कर बैंक फ्रॉड या वित्तीय
ठगी कर सकता है, और
जांच में जिम्मेदारी आपके ऊपर आ सकती है।
- साइबर
क्राइम में फंसना –
अनधिकृत सिम से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, धमकी या
ब्लैकमेलिंग की जाए तो आईटी एक्ट के तहत आपके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है।
- बैंकिंग
और UPI
फ्रॉड – फर्जी सिम का इस्तेमाल कर कोई UPI अकाउंट खोल सकता
है और उससे पैसे की ठगी कर सकता है। यह सीधे आपके डॉक्यूमेंट्स से जुड़ने के
कारण आपको कानूनी दिक्कत में डाल सकता है।
- सरकारी
योजनाओं का दुरुपयोग –
अगर आपके आधार से जुड़ी सिम का गलत इस्तेमाल सरकारी योजनाओं में किया
गया, तो
आपको लाभ से वंचित किया जा सकता है और आपके खिलाफ जांच भी हो सकती है।
आधार
कार्ड पर फर्जी सिम की जांच और बंद करने का तरीका
अगर आपको संदेह है कि आपके आधार
कार्ड से जुड़े अनजान मोबाइल नंबर एक्टिव हैं, तो उन्हें जांचने और बंद करने के लिए यह प्रक्रिया अपनाएं:
- TAFCOP की
वेबसाइट पर जाएं
·
https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर विजिट
करें।
- मोबाइल
नंबर दर्ज करें
·
अपना मौजूदा मोबाइल नंबर डालें
और कैप्चा कोड भरें।
- OTP वेरिफिकेशन
करें
·
आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे
वेबसाइट पर दर्ज करें।
- जुड़े
मोबाइल नंबर देखें
·
ओटीपी डालते ही आपके नाम पर
रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबरों की सूची स्क्रीन पर आ जाएगी।
- अनजान
नंबर की रिपोर्ट करें
·
अगर सूची में कोई ऐसा नंबर दिखे
जिसे आप नहीं पहचानते, तो वहीं से उसे ‘रिपोर्ट’ कर बंद करने का अनुरोध कर सकते हैं।
सावधानी
के फायदे
- समय-समय पर आधार से जुड़ी सिम की जांच
करने से आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
- किसी भी अनजान गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट
करने से कानूनी जोखिम कम हो जाता है।
- यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और मुफ्त है, जिससे कोई अतिरिक्त खर्च भी नहीं होता।