Telegram Join Whatsapp (1) Whatsapp (2)

आप दुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है SM Study Point और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bihar Board Class 7th Hindi Chapter 5 | N.C.E.R.T. Class 7 Hindi Ka Book Kislay | All Question Answer | वीर कुँवर सिंह (पाठ्यपुस्तक विकास समिति) | बिहार बोर्ड क्लास 7वीं हिंदी अध्याय 5 | सभी प्रश्नों के उत्तर

Bihar Board Class 7th Hindi Chapter 5  N.C.E.R.T. Class 7 Hindi Ka Book Kislay  All Question Answer  वीर कुँवर सिंह (पाठ्यपुस्तक विकास समिति) बिहार बोर्ड क्लास 7वीं हिंदी अध्याय 5  सभी प्रश्नों के उत्तर
S.M. STUDY POINT
पाठ से :
प्रश्न 1. वीर कुँवर सिंह से संबंधित किसी एक प्रसंग का उल्लेख कीजिए जो आपको अविश्वसनीय लगता है ।
उत्तर – यह सामान्य धारणा है कि जो काम कोई स्वयं नहीं कर पाता है, यदि वह काम किसी के द्वारा किया जाता है तो वह अविश्वसनीय लगता है । मुझे भी वीर कुँवर सिंह से संबंधित यह प्रसंग अविश्वसनीय लगता है। प्रसंग इस प्रकार है :
"एक समय की बात है। अंग्रेज फौज बाबू कुँवर सिंह का पीछा करते हुए गंगा नदी के तट पर पहुँच गई । बाबू कुँवर सिंह नाव से गंगा नदी पार कर रहे थे। अचानक अंग्रेजों की एक गोली उनके बाँये हाथ में आ लगी। गोली का जहर पूरे शरीर में नहीं फैले, अतः बिना एक क्षण की देरी किए बाबू कुँवर सिंह ने अपनी तलवार से उस हाथ को काटकर गंगा में बहा दिया ।”
प्रश्न 2. वीर कुँवर सिंह के जीवन से जुड़े कुछ घटनाक्रम तिथियों के साथ स्तंभ 'क' एवं स्तंभ 'ख' में दिए गए हैं, सही-सही उनका मिलान कीजिए ।                                              
(i) वीर कुँवर सिंह द्वारा स्वाधीनता की विजय पताका फहराना (26 अप्रैल 1858)
(ii) दानापुर सैनिक छावनी की सैनिक टुकड़ी द्वारा विद्रोह (23 अप्रैल, 1858)
(iii) वीर कुँवर सिंह की मृत्यु (25 जुलाई, 1857)
(iv) अंग्रेजी फौज द्वारा जगदीशपुर पर अधिकार (27 जुलाई, 1857)
(v) आरा पर विजय (13 अगस्त 1857)
उत्तर : (i) वीर कुँवर सिंह द्वारा स्वाधिनता की विजय पताका फहराना (23 अप्रैल, 1858)
(ii) दानापुर सैनिक छावनी की सैनिक टुकड़ी द्वारा विद्रोह (25 जुलाई, 1857)
(iii) वीर कुँवर सिंह की मृत्यु (26 अप्रैल 1858)
(iv) अंग्रेजी फौज द्वारा जगदीशपुर पर अधिकार (13 अगस्त 1857)
(v) आरा पर विजय (27 जुलाई, 1857)
प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में दीजिए :
(क) वीर कुँवर सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ? 
उत्तर : वीर कुँवर सिंह का जन्म भोजपुर जिला के जगदीशपुर गाँव में हुआ था ।
(ख) उनके माता-पिता का नाम क्या था ? 
उत्तर : इनके पिता का नाम साहबजादा सिंह तथा माता का नाम पंचरतन कुँवर था ।
(ग) ब्रिटिश झंडे को किस नाम से जानते हैं ? 
उत्तर : ब्रिटिश झंडे को 'यूनियन जैक' कहते हैं ।
(घ) वीर कुँवर सिंह ने अपनी रियासत की जिम्मेवारी कब संभाली ? 
उत्तर : वीर कुँवर सिंह ने अपने पिता की मृत्यु के पश्चात् 1827 ई. में रियासत की जिम्मेदारी संभली ।
(ङ) कुँवर सिंह को किस क्षेत्र में ज्यादा रुचि थी ? 
उत्तर : कुँवर सिंह को घुड़सवारी, तलवारबाजी तथा कुश्ती लड़ने में विशेष रुचि थी । 
पाठ से आगे :
प्रश्न 1. वीर कुँवर सिंह के किस कार्य से आप ज्यादा प्रभावित हैं और क्यों ?
उत्तर — अंग्रेजों के अत्याचार एवं अन्याय के विरुद्ध विद्रोह का शंखनाद करने वाले वीर कुँवर सिंह निश्चय ही पौरुप के प्रतीक थे। उनके इस प्रयास से मैं अति प्रभावित हूँ, क्योंकि 1857 ई. के बाद ही भारतीयों में स्वतंत्रता प्राप्ति की चाह बढ़ी थी । कुँवर सिंह ने अपने साहस तथा बलिदान से यह साबित कर दिया था कि यदि हम संगठित होकर स्वाधीनता प्राप्ति का प्रयास करें तो आसानी से आजादी मिल सकती है ।
प्रश्न 2. 1857 की क्रांति के समय कुँवर सिंह की जगह आप होते तो क्या करते ?
उत्तर – 1857 की क्रांति के समय कुँवर सिंह की जगह यदि मैं होता तो मैं भी वहीं करता जो कुँवर सिंह ने किया । बिना अपने जीवन की परवाह किये मैं भी युद्ध में सम्मिलित हो जाता और अंग्रेज फिरंगियों को नाको चने चबवा देता ।
प्रश्न 3. 23 अप्रैल को बिहारवासी किस रूप में मनाते हैं ?
उत्तर – 23 अप्रैल को बिहारवासी 'विजय दिवस' के रूप में मनाते हैं ।
प्रश्न 4. 'वीर कुँवर सिंह एक योद्धा ही नहीं बल्कि एक कुशल नेतृत्वकर्ता भी थे ।" इस कथन के संबंध में अपना विचार व्यक्त कीजिए ।
उत्तर – इसमें कोई दो मत नहीं कि वीर कुँवर सिंह एक योद्धा के साथ-साथ एक कुशल नेतृत्वकर्ता भी थे । इनकी वीरता तो इसी से सिद्ध होती है, जब इन्होंने आरा पर अधिकार जमा लिया। इनकी नेतृत्व क्षमता का पता इनके द्वारा रीवा, काल्पी, आजमगढ़, कानपुर, लखनऊ आदि स्थानों की यात्रा की और वहाँ के राजाओं और नवाबों को अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ने के लिए संगठित किया। अनेक स्थानों के सैनिकों ने इनके नेतृत्व में अंग्रेजों से लोहा लिया। ये बातें इनकी नेतृत्वक्षमता को उजागर करती हैं।
प्रश्न 5. वीर कुँवर सिंह के जीवन का कोई अंश क्या आपके जीवन से मेल खाता है ? उल्लेख कीजिए तथा अपने मित्रों को बताइए । 
उत्तर :  संकेत: छात्र अपने-अपने जीवन से मिलाकर उत्तर स्वयं तैयार करें ।
व्याकरण:
प्रश्न 1. इन शब्दों के शुद्ध उच्चारण कीजिए:
कुँवर, जगदीशपुर, अविश्वसनीय, आजमगढ़, रणनीति, वीरप्रसविनी, स्वतंत्रता, अवशेष, फाल्गुन, प्रसिद्ध ।
उत्तर : संकेत: छात्र स्वयं पढ़ें ।
प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची लिखिए :
(क) रियासत – राज्य 
(ख) झंडा -ध्वजा
(ग) भूमि  जमीन, धरती
(घ) स्वतंत्र - आजाद
(ङ) प्रतीक्षा - इन्तजार
(च) संकल्प - प्रण, निश्चय
कुछ करने को :
प्रश्न 1. वीर कुँवर सिंह की तरह बिहार के अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के कार्यों के संबंध में अभिभावकों से चर्चा कर अपने साथियों को सुनाइए ।
प्रश्न 2. पठित पाठ के आधार पर एक लघु नाटक का निर्माण कर कक्षा में प्रस्तुत कीजिए ।
संकेत : इस खंड के दोनों प्रश्नों का उत्तर छात्र स्वयं करें ।

Post a Comment

0 Comments