Telegram Join Whatsapp (1) Whatsapp (2)

आप दुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है SM Study Point और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Bihar Board Class 8th Hindi | N.C.E.R.T. Class 8 Hindi Book Solution | Chapter 6 | किसलय बिहारी के दोहे (बिहारी) | बिहार बोर्ड कक्षा 8वीं हिंदी | सभी प्रश्नों के उत्तर

Bihar Board Class 8th Hindi  N.C.E.R.T. Class 8 Hindi Book Solution  Chapter 6  किसलय बिहारी के दोहे (बिहारी)  बिहार बोर्ड कक्षा 8वीं हिंदी  सभी प्रश्नों के उत्तर
SM Study Point
पाठ से :
प्रश्न 1. उन पदों को लिखिए जिनमें निम्न बातें कही गई हैं : 
(क) बाह्याडंबर व्यथ है । (ख) नम्रता का पालन करने से ही मनुष्य श्रेष्ठ बनता है। (ग) बिना गुण के कोई बड़ा नहीं होता । (घ) सुख-दुख समान रूप से स्वीकारना चाहिए ।
उत्तर : प्रश्न में दिये गये भावों से सम्बद्ध 'पद' निम्नांकित हैं
(क) जपमाला, छापै, तिलक सरै न एकौ कामु । 
मन-काँचै नाचै वृथा, साँचै राँचे रामु ॥
(ख) नर की अरु नल नीर की गति एकै करी जोय । 
जेतो नीचौ हवै चलै वै चलै तेतो ऊँचो होय ॥ 
(ग) बड़े न हूज़ै गुनन बिनु, बिरद बड़ाई पाय | 
कहत धतूरे सो कनक, गहनो गढ़यो न जाय ॥ 
(घ) दीरघ साँस न लेहु दुख, सुख साईं हि न भूल ।
दई दई क्यौं करतू है, दई दई सु कबूलि ॥ 
प्रश्न 2. दुर्जन का साथ रहने से अच्छी बुद्धि नहीं मिल सकती । इसकी उपमा कवि ने क्या कहा है ?
उत्तर- दुर्जन के साथ रहने से अच्छी बुद्धि नहीं मिल सकती, इसकी उपमा में कवि ने कहा है कि जिसकी बुद्धि भ्रष्ट होती है, वह हमेशा बुरी बातों के विषय में ही सोचता है, उसका हर काम अमानवीय होता है। दूषित आचरण । दूषित आचरण के कारण उसका हर काम दोषपूर्ण होता है । वह स्वार्थी प्रवृत्ति का होता है । वह हर क्षण अपनी स्वार्थ सिद्धि के प्रयास में रहता है जिस कारण उसे अच्छे विचार या अच्छी बात कहने का अवसर ही नहीं मिलता । जैसे कपूर के पास हींग रखने पर हींग अपनी दुर्गंध का त्याग नहीं करता, उसके स्वभाव या गंध में परिवर्तन नहीं आता बल्कि पूर्ववत् दुर्गंध युक्त रहता है । तात्पर्य यह कि दुर्जन अपनी दुर्जनता कभी नहीं छोड़ता । ।
प्रश्न 3. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(क) नर की अरु .....................ऊँचे होई ।।
उत्तर - नर की अरू नल नीर की गति एकैं करि जोई । जेतो नीचै है चलै तेतो ऊँचै होई ॥
(ख) जपमाला, छापै, तिलक ................. साँचै, राँचै रामु ॥
उत्तर - जप माला, छापै, तिलक सरै न एकौ काम । मन- काँचै नाचै वृथा, साँचे राँचै रामु ।
(ग) बड़े न हूजै ................ गढ्यो न जाय ।।
उत्तर - बड़े न हूजै गुनन बिनु, बिरद बड़ाई पाय | कहत धतूरे सो कनक, गहनो गढ़यो न जाय ॥
(घ) दीरघ साँस न लहु दुख ................ दई सु कबूलि ।।
उत्तर - दीरघ साँस न लेहु दुख, सुख साई हि न भूल । दई दई क्यों करतु है, दर्द दई सु कबूलि :।
पाठ से आगे :
प्रश्न 1. गुण नाम से ज्यादा बड़ा होता है । कैसे ?
उत्तर – 'गुण नाम से ज्यादा बड़ा होता है' इसका तात्पर्य है कि व्यक्ति को अपने कर्म के आधार पर मान-अपमान मिलता है । जिस व्यक्ति का काम जितना लोक कल्याणकारी होता है, उसे उतना ही अधिक आदर की दृष्टि से देखा जाता है, चाहे वह नीच जाति का ही क्यों न हो ? उच्च जाति के होने पर भी यदि वह बुरा कर्म करता है तो दुनिया उसे नीच दृष्टि से देखेगी । जैसे—धतूरे का नाम तो कनक है, लेकिन काम कैसा है ? जेवर बनाने में सोना ही काम आता है, धतूरा नहीं। उसी प्रकार यदि नीच जाति के किसी व्यक्ति का कर्म अच्छा है तो लोग उसे सम्मानित करेंगे, न कि उच्च जाति के पतित व्यक्ति को । 
जश्न 2. 'कनक' शब्द का प्रयोग किन-किन अर्थों में किया गया है ? 
उत्तर – 'कनक' शब्द का प्रयोग धतूरा तथा सोना के अर्थों में किया गया है।
व्याकरण :
प्रश्न 1. पर्यायवाची शब्द लिखिए ।
भव, नर, बाधा, तन, नीर, कनक 
उत्तर : भव = संसार, दुनिया 
बाधा = कष्ट, पीडा 
नर = मनुष्य, मानव 
तन = शरीर, काया  
नीर = जल, पानी 
कनक = सोना, कंचन ।
प्रश्न 2. निम्न शब्दों के आधुनिक खड़ी बोली रूप निखिए: 
अरु, जेतौ, तेतौ, हरौ, वृथा, गु बनु । 
उत्तर- अरु = और 
तेतौ = उतना 
वृथा = व्यर्थ  
बिनु = बिना 
तौ = जितना 
हरौ = हरण करो, दूर करो 
गुनन = गुणों
गतिविधि :
1. रीतिकालीन अन्य कवि की रचनाओं को भी पढ़िए और वर्ग में सुनाइए । 
2. पाठ से संबंधित अलंकारों का परिचय अपने शिक्षकों से प्राप्त कीजिए ।

Post a Comment

0 Comments