Telegram Join Whatsapp (1) Whatsapp (2)

आप दुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है SM Study Point और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Class 10th Ke Baad Kya Kare | 10वीं के बाद क्या करें ? ये 3 रास्ते है आपके पास - SM Study Point

10वीं कक्षा सभी विद्यार्थी और उनके माता-पिता या अभिभावक के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है | ज्यादातर विद्यार्थी 10वीं पास करने के बाद ही अपने करियर के प्रति गंभीर होते है | उनके दिमाग में ज्यादातर यही घूमता रहता है की 10वीं के बाद क्या करें ? 10वीं के बाद कौन सा स्ट्रीम चुनें ? दसवीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें ? अगर वह 10वीं के बाद आगे की पढाई नहीं करना चाहता है तो, दसवीं के बाद कौन सी पढाई करनी चाहिए ? इसके अलावा दसवीं के बाद जॉब के बारे में सोचने लगते है |

बहुत सारे विद्यार्थी और उनके माता-पिता या अभिभावक 10वीं के बाद कई सारी गलतियाँ करते है | ये गलतियाँ कभी सही करियर चुनने को लेकर होती है तो वहीँ कभी अच्छे कोलेज को लेकर | 10वीं के बाद की जनि वाली इन गलतियों को जानना और उंनसे बचना बहुत जरुरी है |

आप अगर 10वीं कक्षा के कुछ विद्यार्थी से पूछें की 10वीं के बाद क्या करना है ? (10th ke baad konsa course kare) तो उनमे से ज्यादातर विद्यार्थी बताएँगे के इंटर (11वीं और 12वीं) | 10वीं के बाद इंटर करना यक़ीनन एक बहुत ही अच्छा फैसला है |

कोई विद्यार्थी अगर किसी कारणवश (पैसे या समय की दिक्कत) इंटर नहीं करना चाहता है या नहीं कर पा रहा है तो क्या उसके लिए कोई और रास्ता है ? क्या आपको वो रास्ते पता है ? अगर नहीं पता है तो इस पोस्ट के माध्यम से हम बताएँगे आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें |

आप 10वीं के बाद ये  चीजें कर सकते है -

1. विज्ञान (SCIENCE) से इंटर 

इंटर में साइंस लेकर पढ़ने का बहुत अहम माना जाता है | ज्यादातर विद्यार्थी भी साइंस को ही पसंद करते है | विद्यार्थी से ज्यादा उनके माता-पिता या अभिभावक चाहते है की उनका बच्चा साइंस से इंटर करें |

साइंस से इंटर करने का एक बहुत बड़ा फायदा ये होता है की आप चाहे तो स्नातक (Graducation) में अपना स्ट्रीम बदल सकते है जैसे आपने इंटर साइंस स्ट्रीम से की है लेकिन आप चाहते है की ग्रेजुएशन आप आर्ट्स या कॉमर्स से करें तो ऐसा आप आसानी से कर सकते है | साइंस के अलावा किसी और स्ट्रीम में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है |

इंटर में साइंस लेकर पढ़ने से कई सारे अच्छे करियर के दरवाजे खुलते है जिनमे पैसा और इज्जत दोनों खूब मिलता है ये कुछ प्रमुख करियर विकल्प है -

  • डॉक्टर 
  • इंजिनियर 
  • आईटी 
  • शोध (Research)
  • मर्चेंट नेवी 
  • फारेंसिक साइंस 
  • एथिकल हैकिंग 
आप का सपना अगर डॉक्टर या इंजिनियर बनना है तो आप ज्यादा ये न सोचे की 10वीं के बाद क्या करें ? बल्कि इंटर साइंस लें |

साइंस स्ट्रीम मुख्यत: दो भागों में बटा हुआ है -

  1. मेडिकल (PCB)
  2. नॉन-मेडिकल (PCM)
फिजिक्स और केमिस्ट्री दोनों में कॉमन होते है नॉन-मेडिकल (PCM) में फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ गणित (Mathematics) होता है जबकि मेडिकल (PCB) में फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ जीवविज्ञान (Biology) होता है | आप मेडिकल (PCB) में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ-साथ मैथमेटिक्स (PCB-M) भी पढ़ सकते है |

10TH KE BAD SCIENCE LENE KE FAYDE

10th के बाद साइंस लेने का सबसे बड़ा फायदा कोर्स की उपलब्धि है बायोलॉजी और गणित के अन्तरगत तो बहुत सारे कोर्स आते ही है इसके अलावा आप आगे जाकर स्ट्रीम भी बदल कर अन्य स्ट्रीम जैसे आर्ट्स और कॉमर्स ले सकते है |

2. वाणिज्य (COMMERCE) से इंटर 

साइंस के बाद सबसे ज्यादा मशहूर स्ट्रीम कॉमर्स ही है आपका अगर व्यापार (Business) वाला माइंडसेट है आपको हिसाब-किताब (Accounting) करने में मजा आता है, अर्थशास्त्र (Economics) आदि पढ़ने में मन लगता है तो ये स्ट्रीम आपके लिए सबसे बढ़िया साबित हो सकता है 

कॉमर्स से इंटर करने के बाद मुख्यत: ये निम्नलिखित करियर विकल्प होते है -

  • अकाउंटेंट 
  • कंपनी सेक्रेटरी 
  • एमबीए (MBA)
  • फाइनेंशियल प्लानर 
  • मैनेजमेंट अकाउंटेंट
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)
इंटर में कॉमर्स लेकर पढ़ने वाले विद्यार्थी ग्रेजुएशन में अपना स्ट्रीम से आर्ट्स में बदल सकते है लेकिन वो साइंस स्ट्रीम नहीं ले सकते है |

आप से अगर कोई पूछे की CA बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करे तो आप उसे बताए के आप के लिए इंटर कॉमर्स से करना बेहतर होगा |

  • अकाउंटेंसी 
  • बिज़नेस स्टडीज 
  • इकोनोमिक्स 
  • इंग्लिश 
10TH KE BAAD COMMERCE LENE KE FAYDE

दसवीं के बाद कॉमर्स लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसके अंतर्गत बहुत सारे प्रोफेशनल कोर्स मौजूद है जिसे आप मोटा पैसा कमा सकते है |

कंपनी सेक्रेट्री, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) फाइनेंशियल एनालिस्ट जैसे और भी बहुत सारे उच्च वेतन वाली नौकरी कॉमर्स के बाद मौजूद है |

चूँकि इसमे मुख्यत: पैसा (Money) और प्रबंधन (Management) के बारे में पढाया या सिखाया जाता है जिससे की अगर आप अपना व्यापार या अपने फैमिली बिजनेस को करना चाहे तो उसे बहुत अच्छे से कर सकते है |

3. कला (ARTS/HUMANITIES) से इंटर 

आर्ट्स को लेकर कुछ लोगों की ये धरना है की जो विधार्थी पढ़ने में कमजोर होते है, जिनके अंक परीक्षा में कम आते है, वही विद्यार्थी आर्ट्स लेकर पढ़ते है पर ये धारणा गलत है बहुत से विद्यार्थी जो पढ़ने में अच्छे होते है, परीक्षा में अच्छे अंक भी लाते है वह भी इस स्ट्रीम को चुनने में रूचि रखते है |

जो विद्यार्थी सरकारी नौकरी पाना चाहते है, उनके लिए आर्ट्स बहुत ही ज्यादा उपयोगी है,क्योंकि ज्यादातर जो सरकारी नौकरी पाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा (Competitive Exams) होते है, जैसे UPSC, SSC, BPSC, आदि इनके पाठ्यक्रम (Syllabus) में ज्यादातर आर्ट्स स्ट्रीम के ही टॉपिक होते है |

IAS बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें ? तो इंटर में आर्ट्स स्ट्रीम ज्यादा मददगार होगी |

सरकारी नौकरी पाने के अलावा भी आर्ट्स स्ट्रीम में कई सारे करियर विकल्प है जिनमे से कुछ प्रमुख है -

  • पत्रकार 
  • ग्राफिक डिजाइनर 
  • वकील 
  • इवेंट मैनेजर 
  • शिक्षक 
  • एनिमेटर 
आर्ट्स स्ट्रीम से इंटर करने में एक दिक्कत ये आती है की आप अगर ग्रेजुएशन में अपना स्ट्रीम बदलना चाहते है तो नहीं बदल सकते है |

आर्ट्स स्ट्रीम के 11वीं और 12वीं में ये सब विषय होते है -

  • इतिहास 
  • पॉलिटिकल साइंस 
  • सोशियोलाजी 
  • इकोनोमिक्स 
  • ज्योग्राफी 
  • साइकोलोजी 
  • अंग्रेजी क्षेत्रीय भाषा 
10TH KE BAAD ARTS LENE KE FAYDE

10वीं के बाद आर्ट्स लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है की अगर आप 12वीं के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते हो तो ये आर्ट्स आपका रास्ता आसान बना देगा क्योंकि प्रमुख सरकारी परीक्षा जैसे युपीएससी (UPSC), बीपीएससी (BPSC) आदि में अधिकतर प्रश्न आर्ट्स विषयों से ही आते है |

खासतौर से यूपी और बिहार के बच्चे जो आर्ट्स लेकर पढ़ते है, उनमे से ज्यादातर का सपना होता है की वे आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) या अन्य कोई बड़ा सरकारी अधिकारी बने |

आर्ट्स में साइंस या कॉमर्स की तरह बहुत ज्यादा पढ़ना नहीं होता है तो आप साइड से ब्लोगिंग (Blogging), यूट्यूब (YouTube), फ्रीलांसिंग (Freelancing) आदि करके ऑनलाइन कमाई (Online Earning) भी कर सकते है इसके अलावा दिन का कुछ समय निकालकर दुसरे को कोचिंग पढ़ा कर या कहीं पार्ट टाइम जॉब करके आप ऑफलाइन कमाई भी कर सकते है |

Post a Comment

0 Comments