Telegram Join Whatsapp (1) Whatsapp (2)

आप दुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है SM Study Point और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Class 8th NCERT Science Solution Chapter 4 | BTC Class 8 Science All Answer Questions | कपड़े तरह-तरह के : रेशे तरह-तरह के | कक्षा 8वीं विज्ञान सभी प्रश्नों के उत्तर

Class 8th NCERT Science Solution Chapter 4  BTC Class 8 Science All Answer Questions  कपड़े तरह-तरह के  रेशे तरह-तरह के  कक्षा 8वीं विज्ञान सभी प्रश्नों के उत्तर
www.smstudypoint.com
प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(i) संश्लेषित रेशे ................. अथवा रेश भी कहलाते हैं ।
(ii) सूती वस्त्र जलने पर .................... के जलने जैसी गंध आती है जबकि नाइलन से ............... उबलती हुई के समान गंध निकलती है । 
(iii) सूती और नाइलॉन के वस्त्र को फाड़ने पर ................. वस्त्र आसानी से फटते हैं। 
(iv) ................. रेशा सेलुलोज के रासायनिक क्रियाओं द्वारा प्राप्त किए जाते हैं । 
उत्तर – (i) कृत्रिम, मानव निमित, (ii) कागज, फली, (iii) सूती, (iv) संश्लेषित ।
प्रश्न 2. मिलान कीजिए:
कॉलम 'क'
(i) रेशम
(ii) पैराशूट
(iii) कृत्रिम रेशम
(iv) टेरिलीन
कॉलम 'ख' 
(क) संश्लेषित रेशा
(ख) रेयॉन
(ग) प्राकृतिक रेशा
(घ) पैनाइलॉन
उत्तर : 
(i) रेशम - (ग) प्राकृतिक रेशा
(ii) पैराशूट - (घ) पैनाइलॉन
(iii) कृत्रिम रेशम - (ख) रेयॉन
(iv) टेरिलीन - (क) संश्लेषित रेशा
प्रश्न 3. कुछ रेशे संश्लेषित क्यों कहलाते हैं ?
उत्तर – रासायनिक विधियों से बने होने के कारण कुछ रेशे संश्लेषित कहलाते हैं वास्तव में ये मानव निर्मित रेशे होते हैं ।
प्रश्न 4. नाइलॉन रेशों से निर्मित दो वस्तुओं के नाम बताइये जो नाइलॉन रेशे की प्रबलता दर्शाती है ?
उत्तर – (i) पहाड़ों पर चढ़ने के लिय बने रस्से तथा (ii) पैराशूट ।
प्रश्न 5. रसोई घर में संश्लेषित वस्त्र नहीं पहनने की सलाह दी जाती हैं । क्यों ?
उत्तर – चूँकि संश्लेषित वस्त्र में आग जल्दी पकड़ती है, इसलिए रसोईघर में संश्लेषित वस्त्र नहीं पहनने की सलाह दी जाती है ।
प्रश्न 6, रेयॉन को 'नकली रेशम' क्यों कहा जाता है ?
उत्तर - रेयॉन असली रेशम से कहीं उत्तम गुणों वाला एवं सस्ता होता है। देखने और छूने में रेशम की ही अनुभूति होती है। इसलिए इसे नकली रेशम भी कहा जाता है । 
प्रश्न 7. संश्लेषित वस्त्र गर्मी के मौसम में आरामदेह नहीं होते हैं। क्यों ? 
उत्तर – संश्लेषित वस्त्र कुचालक होते हैं । जिस कारण शरीर में हवा प्रवेश नहीं कर पाती और न शरीर की गर्मी बाहर निकल पाती हैं। इस कारण शरीर पसीने से लथपथ हो जाता है। पसीना से संश्लेषित वस्त्र शरीर पर चिपक जाते हैं। इससे व्यक्ति को दिक्कत महसूस होती है।
प्रश्न 8. एक्रिलिव के दो उपयोग लिखिये । 
उत्तर - एक्रिलिव के दो उपयोग निम्नलिखित हैं: 
(i) स्वेटर बुनने में तथा 
(ii) शाल या कम्बल बनाने में । 
प्रश्न 9. रेशा का नाम बताइए जो : 
(i) जलने पर जलते हुए कागज का गंध देता हो ।
उत्तर :  सूती रेशे
(ii) जलने पर जलते हुए बाल का गंध देता हो ।
उत्तर : ऊनी रेशा
(iii) जलने पर उबलती हुई फली का गंध देता हो । 
उत्तर : नॉइलन ।
प्रश्न 10. 'संश्लेषित रेशों का औद्योगिक निर्माण वास्तव में वनों के संरक्षण में सहायक हो रहा है।" टिप्पणी कीजिए ।
उत्तर – संश्लेषित रेशे पूर्णतः मानव निर्मित अथवा मनुष्यों द्वारा बनाये गये रेशे होते हैं, जो रासायनिक विधियों के प्रयोग से बनते हैं। दूसरी ओर प्राकृतिक रेशे पौधों अथवा जन्तुओं से प्राप्त होते हैं । अतः संश्लेषित रेशों के औद्योगीकरण ने प्राकृतिक रेशों पर हमारी निर्भरता को काफी कम कर दिया है। परिणामतः अब हम रेशों के लिए वनों की कटाई नहीं करते, जिससे वन के पेड़-पौधे सरंक्षित तथा सुरक्षित रहते हैं और हमारा वातावरण संतुलित रहता है ।

Post a Comment

0 Comments