Telegram Join Whatsapp (1) Whatsapp (2)

आप दुबलिकेट वेबसाइट से बचे दुनिया का एकमात्र वेबसाइट यही है SM Study Point और ये आपको पैसे पेमेंट करने को कभी नहीं बोलते है क्योंकि यहाँ सब के सब सामग्री फ्री में उपलब्ध कराया जाता है धन्यवाद !

Class 9th NCERT Democratic Politics Chapter 2 | Class 9 BTC Political Science | What and why democracy? | क्लास 9वीं लोकतांत्रिक राजनीति अध्याय 2 | लोकतंत्र क्या और क्यों ? | सभी प्रश्नों के उत्तर

Class 9th NCERT Democratic Politics Chapter 2  Class 9 BTC Political Science  What and why democracy  क्लास 9वीं लोकतांत्रिक राजनीति अध्याय 2  लोकतंत्र क्या और क्यों   सभी प्रश्नों के उत्तर
प्रश्नावली के प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. इनमें से कौन लोकतंत्र के लिए आवश्यक नहीं है? 
(क) लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार हो । 
(ख) चुनाव निष्पक्ष हो ।
(ग) न्यायालय पर किसी व्यक्ति का नियंत्रण हो ।
(घ) सरकार द्वारा लिए गए फैसलों में लोगों की भागीदारी हो । 
उत्तर : (ग)
प्रश्न 2. आज दुनिया में सबसे बेहतर शासन किसे माना जाता है ? 
(क) लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को 
(ख) सैनिक शासन व्यवस्था को 
(ग) कम्युनिस्ट शासन व्यवस्था को 
(घ) राजशाही शासन व्यवस्था को
उत्तर : (क)
प्रश्न 3. लोकतांत्रिक एवं गैर लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था में अंतर किस आधार पर किया जा सकता है?
(क) मतदान के अधिकार के आधार पर
(ख) बहुदलीय व्यवस्था के आधार पर
(ग) समय सीमा के अन्दर चुनाव होने के आधार पर
(घ) सरकार के निर्णय की प्रक्रिया के आधार पर
उत्तर : (ग)
प्रश्न 4. लोकतंत्र में शासन कौन करते हैं? 
(क) जनता 
(ख) सैनिक
(ग) न्यायाधीश
(घ) चुनाव आयोग
उत्तर : (क)
प्रश्न 5 सैनिक शासन में शासन की जिम्मेवारी किसके हाथ होती है ?
(क) संसद के हाथ में 
(ख) जनता के हाथ में
(ग) सेना या फौज के हाथ में
(घ) न्यायाधीशें के हाथ में
उत्तर : (ग).
प्रश्न 6. वर्ष 2005 में बिहार विधान सभा के चुनाव में अनीता भी अपने मातापिता के साथ वोट देने गयी थी। लेकिन अनीता को वोट देने से रोक दिया गया । कहा गया कि उसकी उम्र अभी वोट देने की नहीं हुई है। आप हमें बतायें कि भारत में वोट देने की न्यूनतम उम्र सीमा क्या है ?
(क) 20 वर्ष
(ख) 21 वर्ष
(ग) 18 वर्ष
(घ) 16 वर्ष
उत्तर : (ग)
प्रश्न 7. यहाँ आपके सामने कुछ शासन व्यवस्था का प्रारूप है। उनके सामने देशों के नाम हैं जो गलत हैं। आप मिलान कर उसे ठीक करें ।
(क) लोकतांत्रिक शासन - म्यांमार (वर्मा)
(ख) सैनिक शासन - भूटान
(ग) कम्युनिस्ट शासन - चीन
(घ) राजशाही शासन - भारत
उत्तर : (क) लोकतांत्रिक शासन - भारत
(ख) सैनिक शासन - म्यांमार (वर्मा)
(ग) कम्युनिस्ट शासन - चीन
(घ) राजशाही शासन - भूटान
प्रश्न 8. यहाँ कुछ पार्टियों के चिह्न हैं और उनके सामने पार्टी का नाम है, जो गलत है। आप हमें यह बतायें कि इन चिह्नों के सामने कौन-सी पार्टी होगी ?
(क) पंजा छाप - भारतीय जनता पार्टी
(ख) कमल छाप - जनता दल यूनाइटेड
(ग) लालटेन छाप - कांग्रेस पार्टी 
(घ) तीर छाप - राष्ट्रीय जनता दल
उत्तर : (क) पंजा छाप - कांग्रेस पार्टी 
(ख) कमल छाप - भारतीय जनता पार्टी
(ग) लालटेन छाप - राष्ट्रीय जनता दल
(घ) तीर छाप - जनता दल यूनाइटेड
प्रश्न 9. यहाँ आपके सामने चार तरह के देशों के बारे में सूचनाएँ हैं। आप इन देशों का वर्गीकरण किस तरह करेंगे। इनके सामने लोकतांत्रिक, गैर लोकतांत्रिक एवं 'पता नहीं' लिखें ।
(क) देश कः जहाँ शासन लोग अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से करते हैं । 
(ख) देश खः शासन में फैसला लेने की शक्ति केवल सेना की है। 
(ग) देश ग: जहाँ पुरुषों के मत का महत्व महिलाओं से अधिक है। 
(घ) देश घ: जहाँ वोट का अधिकार सभी लोगों को नहीं हैं । 
उत्तर : (क) लोकतांत्रिक, (ख) गैर-लोकतांत्रिक, (ग) पता नहीं, (घ) पता नहीं । 
प्रश्न 10. यहाँ भी चार अन्य देशों के बारे में सूचनाएँ दी गई हैं। इन सूचनाओं के आधार पर इन देशों का वर्गीकरण किस तरह करेंगे ? यहाँ भी इनके आगे ‘लोकतांत्रिक', 'गैर-लोकतांत्रिक' एवं 'पता नहीं' लिखें । 
(क) देश क: चुनाव में एक ही दल के उम्मीदवार खड़े हों ।
(ख) देश खः स्वतंत्र चुनाव आयोग नहीं है ।
(ग) देश ग : धर्म के आधार पर मत देने का अधिकार है । 
(घ) देश घ मत देने से बुजुर्गों को रोका गया है । 
उत्तर : (क) गैर-लोकतांत्रिक, (ख) गैर-लोकतांत्रिक, (ग) गैर-लोकतांत्रिक, (घ) गैर-लोकतांत्रिक ।  
प्रश्न 11. नीचे लोकतंत्र के बारे में कुछ गलत वाक्य हैं हर एक में की गई गलती को पहचाने और इस अध्याय के आधार पर उसको ठीक कर लिखें :
(क) लोकतांत्रिक शासन में सभी लोगों की भागीदारी हो ही नहीं सकता क्योंकि सभी व्यक्ति समान नहीं होते हैं ।
उत्तर – 18 वर्ष से कम आयु के लोग, पागल, दिवालिया और सजायाफ्ता लोग चुनाव नहीं लड़ सकते ।
(ख) लोकतांत्रिक सरकार यदि गलत फैसला लेती है तो लोग उसे सहज स्वीकार करते हैं।
उत्तर – नहीं, स्वीकार नहीं करते हैं, क्योंकि रिफरेंडम के अधिकार द्वारा लोग उस सरकार को वापस बुला सकते हैं या न्यायपालिका की शरण में जाएँगे । 
(ग) जिन देशों में चुनाव होता है, माना जाता है कि वहाँ लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था है।
उत्तर – जिन देशों में चुनाव बालिग मताधिकार के आधार पर होता है, वहाँ माना जाता है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था है।
(घ) लोकतंत्र में सरकार पर नियंत्रण नहीं होता है। सरकार फैसला अपने इच्छानुसार लेती है ।
उत्तर – लोकतंत्र में सरकार पर जनता का नियंत्रण रहता है। संसद जनता की प्रतिनिधि सभा है, उसी की इच्छा के अनुसार सरकार फैसला लेती है। 
(ड) यह कोई आवश्यक नहीं है कि लोकतंत्र में स्वतंत्र न्यायपालिका हो ।
उत्तर – यह आवश्यक है कि लोकतंत्र में स्वतंत्र न्यायपालिका हो ।
प्रश्न 12. नीचे कुछ वक्तव्य दिए गए हैं। इनमें से किसे लोकतंत्र के खिलाफ मानते हैं और क्यों ?
(क) लोकतंत्र में सभी लोगों के वोट का मूल्य बराबर होता है । 
उत्तर – इसे लोकतंत्र के खिलाफ नहीं मानते ।
(ख) लोकतांत्रिक सरकार लोगों के कल्याण के लिए कार्य करती है । 
उत्तर – इसे लोकतंत्र के खिलाफ नहीं मानते ।
(ग) लोकतांत्रिक सरकार ज्यादा मनमानी करती है
उत्तर – यह लोकतंत्र के खिलाफ है।
(घ) लोकतांत्रिक देश में सरकार लोगों के प्रति उत्तरदायी होती है । 
उत्तर – इसे लोकतंत्र के खिलाफ नहीं मानते ।
प्रश्न 13. नीचे कुछ कथन दिए गए हैं जिनमें कुछ लोकतांत्रिक एवं गैर लोकतांत्रिक हैं। बताएँ कि यह कथन लोकतांत्रिक एवं गैर लोकतांत्रिक क्यों है?
(क) भारत सरकार के एक मंत्री ने कहा— संसद को ऐसे कानून बनाने चाहिए जो प्रेस की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाये ।
उत्तर – मंत्रीजी का यह कथन गैर-लोकतांत्रिक है ।
(ख) मुखिया जी एक बुजुर्ग महिला को वोट देने से इस आधार पर मना कर दिये की वह अनपढ़ थी ।
उत्तर – मुखिया द्वारा बुजुर्ग महिला को वोट देने से रोकना गैर-लोकतांत्रिक है
(ग) बिहार सरकार ने दलितों के विकास के लिए महादलित आयोग बनाया है
उत्तर – महादलित आयोग का कोई उल्लेख संविधान में नहीं है, फिर भी बिहार सरकार द्वारा विकास के लिए महादलित आयोग बनाना गैर-लोकतांत्रिक नहीं है।
(घ) महिला संगठनों ने संसद में अपनी पूर्ण भागीदारी के लिए आरक्षण की माँग की है ।
उत्तर : महिला संगठनों द्वारा आरक्षण की माँग गैर-लोकतांत्रिक नहीं है ।
प्रश्न 14. बिहार में एक गाँव ऐसा है जहाँ अभी तक एक भी स्कूल नहीं खुला है । इस गाँव के लोगों ने एक बैठक कर सरकार का ध्यान इस ओर दिलाने के लिए कई तरीकों पर विचार किया। इनमें कौन-सा तरीका लोकतांत्रिक नहीं है और क्यों ?
(क) अदालत में शिक्षा पाने के अधिकार को अनिवार्य एवं मौलिक अधिकार बताते हुए केस दायर किया ।
(ख) सरकार के खिलाफ जनसभाएँ एवं बैठक की।
(ग) अपने गाँव में आये अधिकारियों को बंधक बनाया और अभद्र व्यवहार किया। 
(घ) अगले चुनाव में मतदान बहिष्कार का फैसला किया। 
उत्तर : (ग)
प्रश्न 15. इनमें से किस कथन को आप लोकतांत्रिक समझते हैं और क्यों ? 
(क) एक नेता जी— इस बार के चुनाव में जो मुझे वोट देगा उसे धोती, साड़ी और कम्बल मुफ्त में दिया जाएगा।
उत्तर – वोट के एवज में कोई भी आर्थिक लालच देना लोकतांत्रिक नहीं, गैरलोकतांत्रिक है।
(ख) मजदूर से किसान - तुम्हारी पत्नी को काम के बदले आधी मजदूरी मिलेगी क्योंकि वह औरत है ।
उत्तर – पुरुष या महिला के आधार पर मजदूरी में असमानता करना गैर लोकतांत्रिक है।
(ग) अधिकारियों से कर्मचारी — हमारे काम के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित सुविधाएँ मिलनी चाहिए। 
उत्तर – कर्मचारियों द्वारा यह माँग लोकतांत्रिक है ।
प्रश्न 16. वर्ष 2008 के सितम्बर महीने में अखबारों में छपे दो समाचार आपके सामने हैं : प्रथम गुड्डी ने, जो वयस्क लड़की है, अपनी इच्छानुसार शंकर से शादी कर ली। शंकर दूसरी जाति का है । इसपर गाँव वालों ने विरोध किया और शंकर के पिता को गाँव वालों ने गाँव छोड़ने पर मजबूर कर दिया। दूसरी खबर यह है कि, अपनी माँगों के समर्थन में सरकार के समक्ष प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियाँ बरसायी । इन दोनों खबर पर विचार करें और बताएँ कि यह खबर लोकतंत्र के अनुकूल है या नहीं। अपने समर्थन में तर्क दीजिए ।
उत्तर – गुड्डी द्वारा शंकर से विवाह करना पूर्णतः काननू-सम्मत है । अतः गाँव बालों का विरोध करना और उन्हें गाँव छोड़ने पर मजबूर करना गैर-लोकतांत्रिक है। कारण कि दोनों बालिग हैं ।
दूसरी खबर कि माँगों के समर्थन में सरकार के समक्ष प्रदर्शन करना पूर्णतः लोकतांत्रिक है, बशर्ते पहले से उसकी सूचना दे दी गई हो ।
यदि प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतारू हो जायँ तो पुलिस द्वारा लाठियाँ बरसाना लोकतांत्रिक है, गैर-लोकतांत्रिक नहीं । यदि प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हों तो पुलिस द्वारा लाठियाँ बरसाना गैर-लोकतांत्रिक है ।
प्रश्न 17. 26 दिसम्बर, 2008 को दैनिक हिन्दुस्तान समाचार पत्र में एक खबर छपी कि- "परमाणु करार के विरोध में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में धरना दिया, प्रदर्शन किया और इस मुद्दे पर बहस के लिए संसद की बैठक बुलाने की माँग सरकार से की। इस खबर पर विचार करें और बताएँ कि विपक्षियों का यह तरीका लोकतांत्रिक है या गैर-लोकतांत्रिक । अपने समर्थन में तर्क दीजिए ।
उत्तर – परमाणु करार ही क्यों, किसी भी मुद्दा पर सांसद संसद भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन कर सकते हैं, बैठक बुलाने की माँग कर सकते हैं और मुद्दा पर विशेष बहस की माँग कर सकते हैं । अतः विपक्षी सांसदों द्वारा यह तरीका अपनाना किसी भी प्रकार गैर-लोकतांत्रिक नहीं है, वरण पूर्णतः लोकतांत्रिक है ।

Post a Comment

0 Comments